2.18 करोड़ की पोर्श-911 कार के मालिक से वसूला 27.68 लाख रुपए का जुर्माना: अहमदाबाद
गुजरात में ट्रैफिक पुलिस ने 2.18 करोड़ की पोर्श-911 कार के मालिक से 27.68 लाख रुपए का जुर्माना बरामद किया, दरअसल, 16 लाख रुपए का टैक्स बचाने के लिए रणजीत देसाई नाम के व्यक्ति ने झारखंड से 2.18 करोड़ रुपए में कार खरीदी और वहीं से पास बनवाया। लेकिन गुजरात ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर कार मालिक के पास न तो कागजात थे, न गाड़ी पर नंबर प्लेट।
सूत्रों के अनुसार, जुर्माने में ब्याज, टैक्स और पैनल्टी समेत 27.68 लाख रुपए वसूले गए हैं। 4 लाख पैनल्टी और 16 लाख रोड टैक्स के लिए वसूले गए। इसके अतिरिक्त जुर्माने का ब्याज 7.68 लाख रुपए वसूला गया,
POSTED BY
RANJANA