2 हवाई अड्डों पर हुई 1200 से ज्यादा उड़ानें रद्द: शिकागो
अमेरिका के शिकागो में ओहारा और मिडवे हवाई अड्डों पर भारी मात्रा में बर्फ होने के कारण 1,200 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और साथ ही शहर और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ एविएशन ने कहा की शाम 5 बजे तक ओहारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,114 उड़ानें रद्द कर दी गई, जबकि मिडवे पर 98 उड़ानें रद्द कर दी गईं है।
बता दे अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक, शिकागो के उत्तर और मध्य इलाके में भारी बर्फबारी हुई है जिससे इस क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ बिछी है। साथ ही सूत्रों के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस का हवाला देखते हुए बताया कि सोमवार को रनवे पर जमी बर्फ के कारण एक विमान को खींचकर लाया गया।
POSTED BY : KRITIKA