2 हजार के नोट की मांग 3 साल में 98% घटी
वर्ष 2016-17 के मुकाबले वर्ष 2018-19 में दो हजार रुपए के नोटों की मांग में 98.6 फीसदी की कमी आई है। तो वहीँ विभिन्न बैंक ग्राहकों की मांग के अनुसार आरबीआई से नोटों की मांग करते हैं। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 के मुकाबले 2018-19 में दो हजार के नकली नोटों की संख्या में 3300 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वहीँ इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस एंड पॉलिसी ने भी सिफारिश की थी कि दो हजार के नोट को बंद कर देना चाहिए।
साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को नोट न छापने का कोई आदेश नहीं दिया है। वहीँ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल सरकार 2000 के नोट चलन के बाहर करने या इन्हें बंद करने की तैयारी में बिल्कुल नहीं है और न ही इसकी जगह वो कोई नए नोट शुरू करने वाली है।
posted by : kritika