19 वें इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड समारोह के आयोजन से जगमगाई रात: इंदौर
नेहरू स्टेडियम में 19 वें इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड समारोह के आयोजन से जगमगाई रात, टेलीविजन सितारों का ये महाकुंभ पहली बार इंदौर में आयोजित हुआ जिसे लेकर लोगों में भी उत्साह देखने को मिला, इस भव्य आयोजन में 200 से ज्यादा टीवी कलाकार शामिल हुए. पहली बार इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड का आयोजन मुंबई में न होकर मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर शहर में हुआ.
बता दे 19 वें इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड में करंट अफेयर्स अवार्ड सीएनएन टीवी 18 के भूपेंद्र चौबे की मिला. यहां पहुंचे सिलिब्रिटीज को इंदौर शहर और यहां के लोग बेहद पसंद आए. इंदौर की साफ-सफाई को लेकर भी बोले सितारे- उन्होंने कहा कि अब तक हमने इंदौर के बारे में लगातार तीसरी बार सफाई में अवार्ड पाने की बात सुनी थी लेकिन इंदौर आकर यह बात सही 100 प्रतिशत सही मिली. वहीं हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने भी इस शो में शामिल हो कर दर्शकों को खूब हंसाया.
POSTED BY
RANJANA