कोरोना से लड़ने में हार्डवेयर इनक्यूबेटर और लैब ने इनोवेटर्स की ली मदद: तेलंगाना
तेलंगाना सरकार के हार्डवेयर इनक्यूबेटर और प्रोटोटाइप लैब टी वर्क्स ने कोरोना वायरस की महामारी से सामना करने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए देशभर के इनोवेटर्स के साथ मदद करनी शुरू कर दी है।
वही, TWorks की सीईओ सुजई करमपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद की दो कंपनियों ने अब पाइपलाइन में एक और 100 के साथ विभिन्न अस्पतालों में 40 से अधिक बक्से का निर्माण और पूर्ति की है। कोरोना से लड़ाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले PPE और अन्य उत्पादों की मांग को पूरा करने में सहायता करने के लिए, TWorks कई मोर्चों पर कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। साथ ही कहा कि हम कई और व्यक्तियों और संगठनों के साथ काम करने की दिशा में खुले हैं। मिलकर हम इस घातक बीमारी से मुकाबला करेंगे।
RANJANA