1800 करोड़ की लकड़ी का अवैध व्यापार, प्लाई फैक्ट्रियां कर रही नंबर-2 में खरीददारी
पंजाब की सबसे बड़ी लक्कड़ मंडी नौशहरा को डीरेल करने में आढ़तियों और मार्किट कमेटी के अधिकारियों की मिलीभगत का खुलासा होने के बाद होशियारपुर-दसूहा रोड, नलोइया चौक से लेकर गढ़दीवाला कस्बे तक रोड पर ही चलने वाली अवैध मंडी में हड़कंप मच गया है।
विचारणीय है कि होशियारपुर-दसूहा रोड पर चलाई जा रही पंजाब की सबसे बड़ी अवैध लक्कड़ मंडी में सालाना 1800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का व्यापार होता है और रोजाना लक्कड़ की खरीदो-फरोखत कच्चे बिलों पर की जाती हैं,जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता।
POSTED BY
RANJANA