17 नवंबर को हो रहे रिटायर जस्टिस रंजन गोगोई का आज है लास्ट वर्किंग डे
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। वहीँ आज ही जस्टिस गोगोई के कामकाज का अंतिम दिन है क्योंकि अगले दो दिन शनिवार और रविवार है। बतौर चीफ जस्टिस गोगोई करीब साढ़े 13 महीने इस पद रहे और वहीँ गोगोई के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश होंगे। आज ही गोगोई का विदाई समारोह भी है।
बता दे जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1978 में गुवाहाटी हाई कोर्ट में एक वकील के रूप में की थी। जिसके बाद 28 फरवरी 2001 को उन्हें गुवाहाटी हाई कोर्ट में न्यायाधीश बनाया गया था। तो वही वर्ष 2016 में जस्टिस गोगोई उस समय सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज मार्कंडेय काटजू को अवमानना का नोटिस भेज दिया था। जस्टिस काटजू ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में सौम्या रेप और मर्डर केस में शीर्ष अदालत द्वारा दिए गए फैसले की आलोचना की थी जिस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को रेप का दोषी करार दिया लेकिन हत्या का नहीं। इस मामले का फैसला जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिया था।
POSTED BY : KRITIKA