17 देश और 21 हजार किमी का फासला तय कर पहुंचे श्री बेर साहिब गुरुद्वारा
15 सिख श्रद्धालुयो ने 17 देश और 21 हजार किमी का फासला तय कर सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए। इसी के साथ इनकी ‘कनाडा टू सुल्तानपुर लोधी’ यात्रा पूरी हुई। 50 से 55 उम्र के इन श्रद्धालुओं ने ‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जयकारे के साथ इतने लंबे सफर को तय करके विभिन्न देशों में श्री गुरु नानक देव जी के अमन और सर्व सांझीवालता के संदेश को फैलाया।
POSTED BY
RANJANA