1600 करोड़ के सृजन घोटाले में सीबीआई ने आज की बड़ी कार्रवाई
1600 करोड़ के सृजन घोटाले में सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने मुख्य आरोप मनोरमा देवी के बेटे-बहू को फरार घोषित करते हुए उनके घरों पर इश्तेहार चस्पा किया है। मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहु रजनी प्रिया को फरार घोषित करते हुए उनके घर के अलावा भागलपुर में एटीएम, थाना, स्टेशन, पोस्टऑफिस में भी उनके फरार होने का इश्तेहार चस्पा किया गया है। घोटाले के सामने आते ही दोनों पति पत्नी फरार हो गए थे। दोनों के विदेश भागने की आशंका जताई जा रही है। सीबीआई ने कहा है कि अगर दोनों आरोपी 30 दिनों में पकड़ में नहीं आये तो उनकी संपत्ति ज़ब्त की जाएगी।
बता दे साल 2017 के अगस्त माह में भागलपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी आदेश तितरमारे का साइन किया हुआ चेक बैंक ने वापस कर दिया था। इसेक पीछे बैंक ने तर्क दिया था कि खाते में पर्याप्त रकम नहीं है। इस बात पर जिलाधिकारी चकित रह गए थे और मामले की तह तक जाने के लिए इस-पर एक जांच कमेटी बैठा दी थी। कमेटी ने चांज रिपोर्ट सौंपी तो पता चला कि इंडियन बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्थित सरकारी खातों में पैसे नहीं हैं। जांच कमेट की रिपोर्ट पर उन्होंने मामले से जुड़ी पूरी जानकारी राज्य सरकार को दी और इसके बाद परत दर परत सृजन घोटाले की सच्चाई लोगों के सामने आने लगी।
POSTED BY
RANJANA