भारत में शुरू हुई 16-इंच मैकबुक प्रो की बिक्री
भारत में एपल ने अपने नए 16-इंच मैकबुक प्रो की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे 15-इंच मैकबुक मॉडल से रिप्लेस किया है। न्यू मैकबुक के कीबोर्ड के फिर से डिजाइन किया गया है।
आपको बता दे 16-इंच मैकबुक प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपए है। इसे दो अलग-अलग प्रोसेसर में 2.6GHz 6-कोर इंटेल कोर i7 और 2.3GHz 8-कोर इंटेल कोर i9 दिया है। दोनों मॉडल में 16GB रैम दी है। अमेजन पर 16-इंच मैकबुक प्रो को 1,89,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
POSTED BY
RANJANA