155-165 सीटों पर लड़ सकती है- बीजेपी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव २०१९ में सीटों के बंटवारे और गठबंधन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच ऐसा लगता है कि सहमति बन गई है.सूत्रों के अनुसार शिवसेना सूबे की 288 विधानसभा सीटों में से 120-125 सीटों पर चुनाव लड़ने को मान गई लगती है. हालांकि अभी इसका विधिवत ऐलान बाकी है.
शिवसेना अब तक बीजेपी के सामने चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर फिफ्टी- फिफ्टी फॉर्मूले की शर्त रखती आई है. बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए उसने सभी 288 विधानसभा क्षेत्र में इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू भी शुरू कर दिये थे. शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नागपुर सीट पर भी शिवसेना के इच्छुक उम्मीदवारों का भी इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया था.
बीजेपी भी सभी 288 सभी सीट के लिए उम्मीदवारों के चयन में जुट गई थी. हालांकि तनातनी के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है. नये फॉर्मूले के हिसाब से शिवसेना के कोटे में 120-125 सीटें के आने की संभावना है. बीजेपी 155-165 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है. बाकी बची हुई सीटों पर एनडीए के छोटे सहयोगी दलों की झोली में डालने के फॉर्मूले पर मंगलवार को अंतिम मुहर लग सकती है.