15 मई तक बंद रहेंगे स्कूल-काॅलेज, माॅल, धर्म स्थल: मंत्रिसमूह
कोरोना वायरस पर गठित मंत्रिसमूह ने 15 मई तक स्कूल-काॅलेज, शाॅपिंग माॅल व धार्मिक स्थल बंद रखने की प्रार्थना की है। सूत्राें के मुताबिक, मंत्रिसमूह की सलाह है कि लाॅकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने पर भी ये गतिविधियां बंद ही रहनी चाहिए। वही, दूसरी ओर, राजस्थान समेत 8 राज्य की सरकाराें ने केंद्र से 14 अप्रैल के बाद भी लाॅकडाउन जारी रखने काे कहा है। सीएम अशोक गहलोत का लाॅकडाउन बढ़ाने काे लेकर तो बयान नहीं आया, परंतु उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने या समाप्त करने का निर्णय राज्यों के अंतर्गत होना चाहिए। राज्य सरकार की कार्य दल के प्रमुख राजीव स्वरूप ने कहा कि प्रदेश में कोरोना हॉट स्पॉट पर अभी लॉक डाउन जारी रहेगा। जहां मदद दे सकते हैं, वहां चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी। इस बारे में बुधवार को घोषणा हो सकती है। उधर, लाॅकडाउन समाप्त करने पर अंतिम निर्णय पीएम नरेंद्र माेदी के साथ सीएम व विभिन्न दलाें की बैठक के बाद हाेगा।
RANJANA