15 अप्रैल से दी जाने वाली सुविधाएं अब 20 अप्रैल से दी जाएंगी: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 समितियों की बैठक में फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश में भी 15 अप्रैल से दी जाने वाली सुविधाएं अब 20 अप्रैल से दी जाएंगी. वास्तव में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद योगी सरकार ने ये निर्णय किया है. सूत्रों के अनुसार, 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन होम डिलीवरी और निर्माण कार्य शुरू होने वाले थे. अब 20 अप्रैल तक के लिए उन सब कार्यो को टाल दिया गया है. केवल कृषि से जुड़ी सुविधाएं जारी रहेंगी. लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार के दिशानिर्देश आने के बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार आदेश जारी करेगी.
बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराया जाएगा. हॉटस्पॉट वाले इलाकों पर खास देख-भाल होगी. लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी निर्देश जारी किए, सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि लोगों को आवश्यकता का सामान समय से मिलता रहे.
RANJANA