14 चिकित्सा संस्थान करेंगे मेडिकल कॉलेजों की सहायता
देश के 14 सबसे अच्छे चिकित्सा संस्थान कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में देश के सभी मेडिकल कॉलेजों की सहायता करेंगे। ये संस्थान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए इसके परीक्षण को बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताएंगे। इस फैसले से देशभर में कोरोना वायरस की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
इस दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की तरफ से इस कार्य के लिए दिल्ली स्थित एम्स, चंडीगढ़ में पीजीआई और बेंगलुरु स्थित निम्हांस जैसे 14 बेहतरीन चिकित्सा संस्थानों को चिन्हित किया गया है। ये 14 संस्थान देश के सभी निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को कोरोना वायरस की जांच उद्देश्य प्रयोगशालायें शुरू करने में तकनीकी और कौशल संबंधी सहायता उपलब्ध कराएंगे। वास्तव में, देशभर में कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते मामलों को देखते हुए आईसीएमआर ने पूरे राष्ट्र में विषाणु विज्ञान प्रयोगशालाओं का दायरा बढ़ाने के लिए यह शुरुआत की है। इसका लक्ष्य कोरोना वायरस महामारी की परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाते हुए सभी मेडिकल कॉलेजों के आसपास इस तरह की प्रयोगशालाएं स्थापित करना है।
RANJANA