13 एमके-45 नौसैनिक तोप बेचने के लिए अमेरिका ने भारत को दी मंजूरी

13 एमके-45 नौसैनिक तोप बेचने के लिए अमेरिका ने भारत को मंजूरी दे दी है। सभी उपकरणों के साथ इसकी कीमत 7100 करोड़ रुपए होगी। अमेरिका के रक्षा सौदों को मंजूरी देने वाली रक्षा सुरक्षा और सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने यह जानकारी दी है। इस सौदे को विदेशी सैन्य बिक्री के तहत स्वीकृति दी गई।

सूत्रों के अनुसार, इन तोपों को अमेरिकी रक्षा विभाग ने नौसेना ऑपरेशनों के लिए तैयार किया गया है। भारत को इनका अपग्रेडेड वर्जन सौंपा जाएगा, जिसके बैरल की लंबाई अपेक्षाकृत ज्यादा होगी। एमके-45 तोप युद्धपोतों से सतह और हवाई हमले करने में समर्थवान् हैं।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *