12 राज्यों के किसानों को दिए 2424 करोड़ रुपये: सरकार
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ‘लॉकडाउन’ की समय-सीमा के दौरान 12 राज्यों में किसानों को 2,424 करोड़ रुपये को दिए है. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया कि ‘लॉकडाउन’ की समय-सीमा के दौरान उसने किसानों और खेती की गतिविधियों को आसान बनाने के लिए कई अनेक फैसले लिए हैं.
कषि मंत्रालय के जरिये किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्ति अभियान की शुरुआत सभी पीएम-किसान लाभार्थियों को कवर करने के लिए वित्तीय सेवा विभाग की मदद से की गई है. सूत्रों के अनुसार, अब तक 83 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 18.26 लाख आवेदन 17,800 करोड़ रुपये की कर्ज राशि के लिए स्वीकृत किए गए हैं.
RANJANA