1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे आज योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इगलास के लाल बहादुर इंटर कालेज में लगभग 1100 करोड़ की 352 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह पार्टी पदाधिकारियों और कोर ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
दोपहर बाद लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के सामने के मैदान पर बने हैलीपैड पर उतर कर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह अलीगढ़ के विकास कार्य, प्रमुख समस्याओं के समाधान, इगलास विधानसभा के उपचुनाव की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी लेंगे ।
कार्यक्रम में 1100 करोड़ की 172 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ 183 अन्य आगामी योजनाओं का शिलान्यास होगा। इसके लिए 17 से ज्यादा विभागों से संबंधित 352 शिला पट्टिकाएं बनवाई गई हैं। 35 मजिस्ट्रेट और बड़े पैमाने पर जोन, स्थानीय पुलिस फोर्स सुरक्षा में मुस्तैद रहेगा। खुफिया तंत्र भी पल पल की गतिविधियों पर नजर रखेगा।