1000 करोड़ की लागत से बनेगा उमिया माता का मंदिर: अहमदाबाद
28-29 फरवरी को सरदार पटेल रिंग रोड पर वैष्णो देवी सर्कल के पास विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा बनाए जाने वाले विश्व के सबसे ऊंचे और भव्य उमिया माताजी के मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। 100 बीघा जमीन पर 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मंदिर शिलान्यास समारोह में 2 लाख भक्त पहुंचेंगे।
वही, उमिया माताजी के मंदिर की बाजू में मंदिर और सरकार के संयुक्त सहयोग से विश्व का दूसरे नम्बर का ट्री म्युजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें लुप्त होने वाले 3000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
RANJANA