10 लाख से अधिक परिवारों को सीधे रोजगार से जोड़ा जाएगा – उत्तर-प्रदेश सरकार
उत्तर-प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने के लिए अब मनरेगा को हथियार बनाया है। मनरेगा की धनराशि से प्रत्येक वर्ष प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक परिवारों को सीधे रोजगार से जोड़ा जाएगा।
बता दे प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना को केंद्र सरकार ने स्वीकृत भी कर लिया है। इस योजना के तहत इस वर्ष प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 12 परिवार को जोड़ा जाएगा। इस वर्ष कम से कम 10 लाख परिवारों को रोजगार देने की योजना सरकार की है। चिन्हित परिवारों के निजी खेतों में तालाब बनाना, किसानों के खेत में मेड़बंदी, वर्मी, नेपड कंपोस्ट का निर्माण, पशुओं के लिए बाड़े का निर्माण, किसानों के लिए अजोला इकाई की स्थापना, चारागार की भूमि का विकास, रेशम उत्पादन के लिए वृक्षारोपण, नर्सरी स्थापना, किसानों के समूह के लिए कृषि उत्पाद भंडार का निर्माण और कंपोस्ट पिट का निर्माण किया जाएगा।
POSTED BY
RANJANA