10 डीलक्स बसें पर्यटन स्थलों के लिए चलेंगी: हिमाचल
पर्यटन स्थलों के लिए परिवहन विभाग अतिरिक्त नॉन स्टॉप डीलक्स बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। विभागीय स्तर पर इसके रूट तय कर दिए हैं। प्रदेश सरकार को अब इनकी मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
बता दे शिमला-धर्मशाला, शिमला-मनाली, मनाली-मंडी, शिमला-डलहौजी, शिमला-चंबा आदि रूट तय किए गए हैं। इन बसों में किराया साधारण बसों की अपेक्षा 150 से 200 रुपये अधिक होगा।
RANJANA