1.5 करोड़ जांचकर्ताओं के डेटा हुए हैक: कनाडा
स्वास्थ्य रिकॉर्ड पर कनाडा की वॉचडॉग्स ने साइबर हमले की जांच शुरू कर दी है। इसी दौरान कनाडा की एक प्रयोगशाला ने बताया था कि उसके 1.5 करोड़ जांचकर्ताओं के डेटा को हैक कर लिया गया है। यह संख्या कनाडा की जनसंख्या का आधा हिस्सा है। इस मामले की जांच साइबर क्राइम पुलिस ने शुरू की है।
बता दे कनाडा की लाइफलैब्स प्रयोगशाला रक्त एवं स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य जांचों की परीक्षण से जुड़ी एक बड़ी कंपनी है। उसने अपने ग्राहकों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उसके जांच रिकाॅर्ड पर साइबर को हैक कर लिया गया है।
POSTED BY
RANJANA