1 करोड़ नौकरियां देने का वादा,बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आखिर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र के नाम से जारी किए गए घोषणा पत्र के कवरपेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम दवेंद्र फडणवीस व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बता दे मैनिफेस्टो का मुख्य केंद्र अर्थव्यवस्था को रखा गया है और ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए रोडमैप तैयार किया गया है. इसके साथ ही युवाओं को लुभाने के लिए फिर रोजगार का पासा फेंका गया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पांच साल के कार्यकाल के दौरान 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया है. इसके साथ ही फडणवीस ने घोषणा की कि ज्योतिराव फुले, सावित्री फुले और सावरकर को भारत रत्न देने के संबंध में केंद्र सरकार से सिफारिश की जाएगी. घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी ने अपना एक थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया.
POSTED BY
RANJANA