१० साल में आज सबसे तेज बढ़ा:सेंसेक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अर्थव्यवस्था में सुधार के ऐलान किए है। इसके बाद से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई का सेंसेक्स 1921.15 अंक की बढ़त के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ।
आपको बता दे कारोबार के जरिये सेंसेक्स में 2284.55 की बढ़त आई और यह 38,378.02 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एक दिन में बढ़त का 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया और सेंसेक्स 2284.55 अंक चढ़कर 38,378.02 पर पहुंच गया। इससे पहले 18 मई 2009 को सेंसेक्स में 2,111 अंक और निफ्टी में 713 अंक की बढ़त आई थी। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 569.40 अंक चढ़कर 11,274.20 पर बंद हुआ।