ज़ूम ऐप सुरक्षित नहीं लोग इसका उपयोग सतर्कता से करें: गृह मंत्रालय
कोरोना वायरस के प्रसार के कारण से देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच सभी लोग अपने घरों में बैठकर काम कर रहे हैं. जिस कारण से वीडियो कॉल और कॉल का उपयोग बढ़ गया है. इसी दौरान जूम विडियो कांफ्रेंसिंग ऐप का भी लोग अधिक उपयोग कर रहे हैं. परंतु इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ज़ूम ऐप के बारे में सलाह दी है. गृह मंत्रालय ने कहा कि ये ऐप सेफ नहीं है, लोग इसका उपयोग सतर्कता से करें. इसी के साथ ही कहा, सरकार ने पहले भी 6 फरवरी और 30 मार्च को इसको लेकर सूचना दी थी, इस समय इसके उपयोग में सावधानी बरतें. मंत्रालय ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इसका उपयोग कर रहा है तो कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखें और पासवर्ड बदलते रहें. वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में भी किसी को इजाजत देने से पहले सावधानी बरतें. हर मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें. विकल्प से जुड़ें डिसऐबल कर दें. वेटिंग रूम को एनेबल करें, इसलिए कोई अन्य यूजर तभी कॉल में शामिल हो सके जब कॉन्फ्रेंस करने वाला इजाजत दे.स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ होस्ट के पास हो.
RANJANA