हज़ारो लोगों का कातिल आईएस सरगना बगदादी सीरिया में मारा गया : ट्रम्प
अमेरिकी सेना से घिरने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सरगना अबु बकर अल-बगदादी ने खुद को ही उड़ा लिया तो वहीँ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि की और साथ में ऑपरेशन में शामिल सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा मिशन शानदार तरीके से पूरा हुआ। बगदादी अमेरिकी ताकत के डर से चीखते-चिल्लाते हुए मारा गया और उसके साथ आईएस के कुछ और आतंकी भी मारे गए है।
साथ ही आगे बताया कि बगदादी ने सेना आते देख अपने ठिकाने के नीचे खुदी सुरंग से भागने की कोशिश की और साथ में अपने तीन बच्चों को भी ले लिया। इस दौरान सैनिकों और मिलिट्री कुत्तों ने उसका पीछा किया। बता दे सुरंग में जब उसे रास्ता नहीं मिला, तो उसने खुद की आत्मघाती जैकेट को ब्लास्ट कर लिया। इसमें उसकी और उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई। आगे ट्रम्प ने कहा कि विस्फोट में बगदादी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया, लेकिन टेस्ट से उसकी पहचान कर ली गई है।
POSTED BY : KRITIKA