हौंडा ने लॉन्च किया एक्टिवा १२५ बीएस-६ का नया वेरिएंट
देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हौंडा ने भारत में एक्टिवा १२५ का नया बीएस-6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नया होंडा एक्टिवा पहले के मुकाबले 13 फीसद अधिक माइलेज देगा और वही यह पहले के मुकाबले ज्यादा इको फ्रैंडली साबित होगी ।
क्या है इसके फीचर्स जानते है :
पावर और स्पेसिफिकेशन: Honda Activa 125 में 125 cc का BS-VI PGM FI इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 8.1 Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
डाइमेंशन: Honda Activa 125 की लंबाई 1781mm, चौड़ाई 710mm, ऊंचाई 1133mm, व्हीबलेस 1238mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 158mm, कुल वजन 104 किलो, सीट की ऊंचाई 765mm और 5.3 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत: कीमत की बात करें तो Honda Activa 125 की एक्स शोरूम कीमत 67,490 रुपये है।
भारत में होंडा एक्टिवा 125 दूसरा 125cc की इंजन क्षमता वाला स्कूटर होगा जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस होगा। Honda Activa 125 BS-6 स्टेंडर्ड, एलॉय और डीलक्स जैसे तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगा।