होम क्वॉरनटाइन लोगों को हर घंटे भेजनी होगी सेल्फी: कर्नाटक सरकार
कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलो में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं. इस दौरान सरकार ने कोरोना संदिग्धों को लेकर ठोस फैसले लिए है. वही, राज्य सरकार ने कोरोना के कई संदिग्धों को क्वॉरनटाइन कर रखा है. उनसे हर घंटे अपनी सेल्फी क्लिक कर सरकार को भेजने को कहा गया है. इसलिए सरकार की जानकारी में रहे कि ये लोग घर से नहीं निकले हैं. जिसके चलते कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया है.’ बता दें कि कर्नाटक में अभी तक 81 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं, वही, तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वही, स्वास्थ्य मंत्री के. एस. सुधाकर ने कहा ने यह भी साफ़ किया कि क्वॉरनटाइन लोगों को रात में जितने घंटे सोते हैं, उतने वक्त तक सेल्फी भेजने की आवश्यकता नहीं है.
RANJANA