होमगार्ड्स को मिलेगा नए साल का तोहफा: उत्तराखंड सरकार
प्रदेश सरकार में सेवारत 6500 होमगार्ड्स को पुलिस कांस्टेबल के न्यूनतम वेतन के समान डयूटी भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया हैं। बता दे डयूटी भत्ता 25 अप्रैल 2017 से लागू होगा। सरकार इस अवधि का बक़ाया भुगतान अगले दो वर्षो के दौरान चार किस्तों में करेगी। बक़ाया पर 60 करोड़ रुपये खर्च का अंदाज है।
प्रदेश मंत्रिमंडल ने पिछले दिनों में गृह विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रस्ताव के तहत 600 रुपये प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता दिए जाने के बदले में करीब 24 करोड़ रुपये सालाना खर्च का अंदाजा लगाया गया था।
POSTED BY
RANJANA