होटल व रेस्त्रां में बार हाेंगे बंद: सीएम अशाेक गहलाेत
मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने कहा प्रदेश में 30 फीट की गलियाें में स्थित हाेटल रेस्त्रां में चल रहे बार बंद किए जाएंगे। उन्होंने सीएमओ में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में ऐसे बार काे लाइसेंस देने वाली अधिसूचना काे तुरंत निरस्त करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकाें के बेहतर स्वास्थ्य और युवा पीढ़ी काे मादक पदार्थाें से दूर रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हमने 8 बजे शराब की दुकानाें काे बंद करने, ई सिगरेट और हुक्काबाराें पर प्रतिबंध जैसे सख्त फैसले लिए है।
POSTED BY
RANJANA