होगी कॉरपोरेट टैक्स में कटौती: निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की बैठक से पहले घरेलू कंपनियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है तो वहीँ उन्होंने घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कमी की घोषणा की है। इसके लिए आयकर अधिनियम, 1961 में संशोधन किया गया है।
आगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा है कि हम घरेलू कंपनियों और नई घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के कॉरपोरेट टैक्स दरों को घटाने का प्रस्ताव करते हैं। टैक्सेशन में और वित्तीय राहत के उपाय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैसे कॉरपोरेट्स जो छूट का लाभ नहीं ले रहे हैं वे 22 फीसद की दर से टैक्स अदा कर सकते हैं तो वहीँ स्थानीय कंपनियों के लिए कोई मिनिमम अल्टरनेट टैक्स नहीं होगा।
वित्त मंत्री की घोषणा के साथ बीएसई सेंसेक्स में भारी तेजी हुई ।