होंडा एक्टिवा और टीवीएस में जाने कौन है बेहतर
होंडा ने देश में पहला 125cc का BS6 स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जो कि फ्यूल इंजेक्शन वर्जन के साथ आता है। इसके अतिरिक्त टीवीएस ने भी इसी सेगमेंट में अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए अपने Ntorq का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। होंडा एक्टिवा 125 BS6 की शुरुआती कीमत 67,490 रुपये है,तो वहीं, टीवीएस एनटॉर्क रेस एडिशन की कीमत 62,995 रुपये है।
आपको बता दे होंडा एक्टिवा 125 फुली-लोडेड स्कूटर है। इसमें LED हेडलाइट, एक डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ इंटेलिजेंट डिस्प्ले मिलती है, जिसमें रियर टाइम फ्यूल इकोनॉमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल कंजप्शन के आंकड़े देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें आईडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है, जो सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में है। इसके अलावा इसमें एलॉय व्हील्स के साथ 190 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 mm का रियर ड्रम ब्रेक भी मिलता है।
वही दूसरी तरफ टीवीएस एनटॉर्क रेस एडिशन में ग्लॉस और मैटे कलर विकल्प में आता है। नई LED हेडलाइट, LED DRL और सेगमेंट फर्स्ट हजार्ट लाइट्स के साथ टीवीएस एनटॉर्क 125 अब तीन टोन कलर कॉम्बिनेशन मैटे ब्लैक, मेटालिक ब्लैक और मेटालिक रेड कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया है और यह एक स्पेशल रेस-इंस्पायर्ड यूजर इंटरफेस के साथ आता है।