हॉस्पिटल के आयुष्मान भारत योजना को छोटे शहरों में करेगा शामिल :Apollo
देश की सबसे बड़ी अस्पताल श्रृंखलाओं में से एक अपोलो हॉस्पिटल्स का कहना है कि वह टियर II और टियर III शहरों में मौजूद अपने अस्पतालों को आयुष्मान योजना में शामिल करेगा तो वहीँ साथ ही कहा कि महानगरीय शहरों में यह तब तक दूर रहेगा जब तक सरकार कार्यक्रम के तहत सर्जरी और उपचार के लिए दरों में बढ़ोतरी नहीं करती है।
वहीँ आपको बता दे की इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के रूप में भी जाना जाता है, पिछले सप्ताह ही इस योजना को एक साल पूरा हुआ है। इन 12 महीनों में लगभग 4.6 मिलियन अस्पताल ने 7,000 करोड़ रुपये का उपचार किया है। सभी राज्यों और केंद्र शासीत प्रदेशों में इस योजना तो लागू किया गया है। लेकिन, अपोलो अस्पताल इससे दूर रहा। इस महीने की शुरुआत में, जब मेदांता डॉस्पिटल ने परियोजना में एम्पैनियल के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए तब अपोलो ने ये फैसला लिया है।