हॉन्ग-कॉन्ग सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए रिस्टबैंड का किया प्रयोग
हॉन्ग-कॉन्ग की सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए विशेषतकनीक वाले रिस्टबैंड का प्रयोग किया है, जो निरंतर स्मार्टफोन एप के साथ जुड़ा रहता है। वहीं, यह एप निरंतर लोगों के स्थान को ट्रैक करने के साथ उनकी हर क्षण की सूचना अधिकारियों को देता है।
]बता दे साउथ कोरिया ने कोरोना वायरस को ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी का प्रयोग किया है। परन्तु इन सब के बावजूद कोरियन सरकार ने एक खास टूल लॉन्च किया था। सरकार इस टूल के जरिए मरीजों पर हर पल नजर बनाए रखती है।
वही, सिंगापुर की सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों को ट्रैक करने के लिए TraceTogether नाम का मोबाइल एप लॉन्च किया था। यह एप ब्लूटूथ के सिग्नल पर कार्य करता है। वहीं, यह मोबाइल एप आधिकारियों को जानकारी देता है कि कोरोना का मरीज दिन में कितने लोगों से मिला है।
RANJANA