हॉटस्पॉट के बाद अब कोल्ड स्पॉट में होंगी कोरोना की जांच: सरकार
भारत सरकार ने निर्णय किया है कि वह अब उन स्थानों पर कोरोना वायरस का परीक्षण करेगी जहां से अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है। जिससे कि कोई भी संदेहयुक्त न बच पाए। बता दे यह एक आवश्यक निर्णय है जो हॉटस्पॉट क्षेत्रों वाले लगभग 133 जिलों से परे ध्यान केंद्रित करता है। जहां से कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस सामने आए हैं।
इस दौरान जिन जिलों का चुनाव सैंपलिंग के लिए जाएगा, उनकी जांच की जा रही है और वहां कोरोना की मौजूदगी जानने के लिए त्वरित परीक्षण की जाएगी। यह फैसला भारत को न सिर्फ बीमारी के लिए अतिरिक्त क्लिनिकल डाटा उपलब्ध कराएगा किन्तु उन आलोचनाओं को भी समाप्त करेगा जिसमें कहा जा रहा है कि यहां पूर्ण जांच नहीं हो रही हैं और संक्रमित संभवतया सामने नहीं आ पा रहे हैं।
RANJANA