हॉटस्पाट जोन में अभी लागू रहेगी कठोरता: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से अन्य राज्यों से यूपी में पहुंचे प्रवासी कामगारों की फ़िक्र कर ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी कोर समूह के साथ बैठक में करीब पांच लाख प्रवासी कामगारों को रोजगार दिलाने की योजना बना ली है। बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण करने के साथ ही कल से खुले रहे कुछ प्रतिष्ठानों तथा कार्यालयों की तैयारी को भी अपनी टीम को जांचा है।
इस दौरान सीएम योगी ने निर्देश दिए है कि 20 अप्रैल के बाद से केवल उन्ही क्षेत्रों में थोड़ी रियायत दें, जहां पर हालात काबू में है। जहां पर भी दस से ज्यादा संक्रमित मामले हैं, वह तीन मई तक बंद रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को किसी भी तरह से फैलने से रोकना है। इस संबंध में जरुरी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। अन्य सभी लोग मुंह ढंकने के लिए मास्क, गमछे, दुपट्टे इत्यादि का इस्तेमाल करें। हर जगह पर सामाजिक दूरी का कठोरता से पालन कराएं। सभी स्थान पर कार्य कर रहे डॉक्टर, पैरामेडिकल तथा अन्य स्टाफ को पीपीई और एन-95 मास्क मुहैया कराएं।
RANJANA