हैकिंग की घटनाओं में 2016 से आई कमी: रविशंकर प्रसाद
केंद्र और राज्य सरकारें संसद के साथ साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार अपनी वेबसाइटों की हैकिंग को रोकने के मामले में अच्छा काम कर रही हैं. 2016 से हर साल होने वाली हैकिंग की घटनाओं की संख्या में लगातार कमी आई है,
लोकसभा में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा सूत्रों के अनुसार, इस साल अक्टूबर तक 48 वेबसाइटों को हैक किया गया था अक्टूबर. जबकि 2018 में 110, 2017 में 172 और 2016 में 199 हैक करने की घटनाएं हुई थीं. इन मामलों में केंद्रीय मंत्रालयों या विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों की वेबसाइटें भी शामिल हैं.
POSTED BY
RANJANA