हेमंत सोरेन ने होमगार्ड के जवानों के बकाए भुगतान के लिए 32 करोड़ रुपए की प्रदान की स्वीकृत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होमगार्ड के जवानों के बकाए भुगतान के लिए आकस्मिकता निधि से 32.06 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इस पर राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिलते ही जवानों के बकाये भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के कर्तव्य भत्ता आदि का उनका भुगतान आवंटन के अभाव में बंद है। मानदेय और आकस्मिक ड्यूटी में किए गए कार्यों के विरुद्ध भुगतान नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिवों को आवंटन की स्वीकृति देते हुए इस तरह के लंबित मामलों में प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करने का निर्देश भी दिया है।
RANJANA