हुआ एक और बड़ा खुलासा: पीएमसी बैंक केस
पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक के घाटे में होने की वजह से लाखों खाताधारकों की जीवन भर की जमापूंजी अटक गई है. वहीँ हजारों के बेघर होने की नौबत आ गई है लेकिन जो बैंक को इस हालात में ले जाने के लिए जिम्मेदार हैं उन्होंने देश ही नही विदेशों में भी करोडों की संपत्ति बनाई है. बता दे मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और ED की जांच में ये खुलासे हो रहे हैं. साथ ही जांच एजेंसी ED मामले में मनी लांड्रिग की तहकीकात कर रही है तो मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा बैंक घोटाले की. तो वहीँ बैंक के इस हालात में पंहुचने की सबसे बड़ी वजह है एक ही ग्रुप HDIL की कंपनियों को कुल कर्ज का 73 फीसदी देना.
posted by : kritika