हीरा उद्योग पर मंदी की मार से नहीं दे पाएंगे बोनस: सावजी ढोलकिया
‘हीरों के शहर’ गुजरात के सूरत में 5 लाख से अधिक कर्मचारी इस साल दिवाली पर बोनस से महरूम रहेंगे। तो वहीँ हर साल अपने कर्मचारियों को बोनस के तौर पर कार, जूलरी और फ्लैट देने वाले मशहूर हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने भी इस साल हीरा उद्योग में मंदी को देखते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।
ढोलकिया ने कहा, ‘इस साल मंदी वर्ष 2008 में आई मंदी से भी ज्यादा भीषण है। जब पूरा उद्योग मंदी का शिकार है तो हम कैसे गिफ्ट का खर्च उठा दे सकते हैं? हम हीरा कर्मचारियों की आजीविका को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। पिछले सात महीने में हीरा उद्योग से 40 हजार लोगों की नौकरियां गई है तो वहीँ जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, उनकी सैलरी 40 फीसदी तक घटा दी गई है।
यही नहीं मंदी की हालत यह हो गई है कि जो कंपनियां काम कर रही हैं, उन्हें अपना काम कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस साल ऐसा पहली बार हुआ है कि हीरे की दिग्गज कंपनी डी बीयर्स को को अपना उत्पादन घटाना पड़ा है। बता दें कि सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को हर साल बोनस के तौर पर कार और फ्लैट देने वाले हीरा कारोबारी हैं। ढोलकिया 2011 से हर साल कर्मचारियों को इसी तरह के दिवाली बोनस देते रहे हैं।