हिमाचल सरकार कोटा में फंसे बच्चों को घर लाएगी
हिमाचल प्रदेश सरकार राजस्थान के कोटा में फंसे 105 बच्चों को घर लाएगी। सरकार ने आज इस संबंध में फैसला लिया। इन बच्चों के साथ 24 से अधिक संरक्षक भी हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए परिवहन निगम की बसें भेजी जाएंगी। सचिवालय से अधिकारिक सूचना के अनुसार कोटा में फंसे बच्चे राज्य के भिन्न-भिन्न हिस्सों से संबंध रखते हैं।
इस दौरान मुख्य सचिव अनिल खाची की तरफ से इस संबंध में आदेश लागू कर दिए गए हैं। इसका तात्पर्य की पुष्टि सुनील शर्मा ने की है। कोटा से 100 से अधिक छात्रों व अभिभावकों को लेकर बसें शनिवार को स्वारघाट, परवाणू, ऊना बैरियर पर पहुंचेगी, जहां पर पहले चिकित्सक दल स्वास्थ्य जांच करेंगे। पूरे टेस्ट के बाद इन्हें क्वारंटाइन किया जा सकता है।
RANJANA