हिमाचल में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन: सीएम जयराम
हिमाचल में 14 अप्रैल के बाद भी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की समय-सीमा में बढ़ोत्तरी हो सकती है। यहां पर अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 27 से अधिक तक पहुंच गयी है। दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे तब्लीगी जमाती के संपर्क में आए लोगों में कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच आशंका है के प्रदेश में लॉकडाउन की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। सीएम जयराम ठाकुर इसके संकेत दे चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में इसी प्रकार बढ़त होती रही या फिर तब्लीगी जमात के लोग खुद को अपने आपको सामने नहीं किया तो उनके संपर्क में आए लोगों को खोजना कठिन होगा। सरकार निरंतर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकों में इस पर बातचीत कर रही है।
RANJANA