हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 186 पर हुई कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लगे कर्फ्यू का कुछ लोग उल्लंघन कर रहे हैं। यद्पि, कर्फ्यू में कई घंटों की छूट दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर सकें। इसके बाद भी लोगों ने सरकार के आदेश का पालन नहीं किया। इसी दौरान एक दिन में कुल 26 केस दर्ज हुए और 37 आरोपितों की गिरफ्तारी की, चूँकि तीन दिन में कुल 174 केस दर्ज किए हैं और कुल 186 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है।
वही, जिला बिलासपुर में कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर वाहन निकालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने लगभग 11 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। सबसे अधिक मामले सदर में लगभग पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हैं जबकि भराड़ी में तीन, घुमारवीं में एक मामला तथा बरमाणा में दो मामले दर्ज किए गए हैं।
RANJANA