हिमाचल में ऑनलाइन हाेंगी सभी मंडियां
जयराम सरकार राज्य के बागवानाें और किसानों को बिचाैलियाें से बचाने के लिए अब सभी मंडियाें काे ऑनलाइन करेगी। साथ ही सरकार आढ़तियाें के लाइसेंस अनिवार्य करेगी। इसके लिए सरकार बजट सत्र में माॅडल एपीएमसी विधेयक लाएगी। उससे पहले 17 फरवरी काे हाेने वाली कैबिनेट मीटिंग में विधेयक काे मंजूरी दी जाएगी। हर साल बागवानाें के सेब खरीदने के बाद कुछ आढ़ती उन्हें पैसे नहीं देते हैं। मामला पुलिस तक पहुंच जाता है। बता दे इस एक्ट के पास हाेने के बाद हिमाचल में किसान अब खेतों से ही अपनी उपज बेच सकेंगे।
RANJANA