हिटमैन रोहित शर्मा ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा छठा शतक
रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है। तो वहीँ सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर कई रेकॉर्ड बनाने वाले हिटमैन रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बना चुके हैं। साथ ही बता दे महज 39 रनों के टीम स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद रोहित ने अजिंक्य रहाणे के साथ बेजोड़ बैटिंग शुरू की और 86वीं गेंद पर चौके के साथ हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि सेंचुरी के लिए उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया। रांची में लगाया गया शतक रोहित के टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी है। बता दे जैसे ही उन्होंने छक्का लगाकर शतक पूरा किया वैसे ही उनके टेस्ट में 2000 रन भी पूरे हो गए। इस तरह यह सीरीज में रोहित का तीसरा शतक है।
POSTED BY : KRITIKA