हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर हुआ नया खुलासा
हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले में गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। तो वहीँ इस हत्याकांड में गुजरात के सूरत शहर में रहने वाले उबैद मिर्जा और मोहम्मद कासिम स्टिंबरवाला का नाम बेहद प्रमुखता से सामने आ रहा है।
वहीँ एटीएस सूत्रों के मुताबिक इन दोनों लोगों पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करने का संदेह है। बता दे उबैद और कासिम के इरादे बहुत खतरनाक थे और उबैद मिर्जा ने तो यहां तक कह दिया था कि कमलेश तिवारी की हत्या करनी है।
बता दे 20 अप्रैल 2018 को गुजरात एटीएस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक उबैद मिर्जा ने अपने दो साथियों को कमलेश तिवारी के विवादित बयान वाला विडियो दिखाते हुए कहा था, ‘हमें कमलेश तिवारी को मार डालना है।’
POSTED BY : KRITIKA