हिंदुस्तान पेट्रोलियम और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को बनाया गया महारात्न
केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को ‘महारात्न’ कंपनियों का स्टेटस दिया है. इन दोनों कंपनियों की महारात्न स्टेटस मिलने के बाद ऑपरेशन और वित्तीय स्वायत्तता मिल सकेगी. इस संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज की तरफ से दोनों कंपनियों को अलग-अलग ऑर्डर भेजा गया है.
बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री एंड पब्लिक एंटरप्राइज के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटर प्राइज आता है, अब इन दोनों सरकारी कंपनियों को महारात्न का स्टेटस मिलने के बाद इनके बोर्ड को वित्तीय फैसला लेने में पहले से आसानी होगी.
POSTED BY
RANJANA