हिंदुत्व अजेंडे पर अमित शाह ने दिया बयान: नागरिकता बिल
लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया। गृहमंत्री अमित शाह ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि बिल किसी भी तरह से संविधान विरोधी है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि बिल अंतर, फ़र्क को खत्म करने की दिशा में एक कदम है और यह किसी भी तरह से मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है।
अमित शाह ने विपक्षी दलों के मुस्लिमों को बिल में अलग रखने और भेदभाव के आरोपों पर पलटवार किया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का तर्क था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए उन देशों के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता दिया जा रहा है। इसमें खास तौर पर मुस्लिमों को अलग रखा गया है और यह भेदभाव है। अमित शाह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बिल में जरूरी वर्गीकरण किए गए हैं और वह पूरी तरह से संविधान के दायरे में है।
POSTED BY
RANJANA