हांगकांग का पार्किंग स्पेस सात करोड़ में बिका
हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक है, यहां में रहना, खाना और पीना काफी महंगा है। हांगकांग में महंगाई कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि हांगकांग के एक शहर में एक सिंगल कार पार्किंग की जगह एक मिलियन डॉलर करीब 7 करोड़ रुपए में बिकी है।
आपको बता दें कि पार्किंग की यह जगह सिर्फ 134 स्क्वायर फीट की है। वही इसकी एक स्क्वायर फीट जगह 7200 डॉलर करीब 5.10 लाख रुपए के हिसाब से बेची गई है।
POSTED BY
RANJANA