हवाई अड्डे की संपत्ति को निजी हाथों में सौंपने की बनाई कार्ययोजना – सरकार
कंपनी कर में कटौती और गिरते जीएसटी संग्रह के बाद सरकार विनिवेश योजना को तेज रफ्तार देने में जुट गई है। सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए हवाई अड्डे और रेलवे की संपत्ति को निजी हाथों में सौंपने की कार्ययोजना बना ली है।
सूत्रों के अनुसार, ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि वाराणसी सहित छह नए हवाई अड्डों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। छह हवाई अड्डे में वाराणसी, इंदौर, रायपुर, भुवनेश्वर, अमृतसर और तिरची शामिल हैं।
बता दे इस समय में इन हवाई अड्डों के संचालन की जिम्मेदारी भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के पास है। सरकार की ओर से हवाई अड्डों को निजी हाथों में सौंपने का ये दूसरा चरण होगा। पहले चरण में अदानी एंटरप्राइजेज को छह हवाई अड्डों का संचालन की जिम्मेदारी मिल चुकी है।
POSTED BY
RANJANA