हर व्यक्ति का आधार कार्ड की तर्ज पर यूनिक इम्प्लाइमेंट कोड नंबर होगा जारी: दुष्यंत चौटाला
महम के राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में बन रहे पुस्तकालय एवं कार्यशाला ब्लॉक का शिलान्यास करने के बाद छात्रों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, प्रदेश में एक जनवरी 2020 से हर व्यक्ति का आधार कार्ड की तर्ज पर यूनिक इम्प्लाइमेंट कोड नंबर जारी किया जाएगा। इसमें हर व्यक्ति के रोजगार के संबंध में विस्तृत ब्योरा रहेगा। इस रिकॉर्ड के आधार पर सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने की पॉलिसी बनाई जाएगी, इसलिए कि सभी को योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके।
POSTED BY
RANJANA